नई दिल्ली : अक्सर देखा गया है की अगर पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम होती है तो आम जनता का विश्वास उनपर से उठने लगता है, आपने हिन्दुस्तान में झकझोर देने वाली ऐसी तस्वीर शायद ही पहले देखी हो, इस तस्वीर को देखने के बाद आपका भरोसा भी पुलिस पर से उठ सकता है.
किसी ने सोचा भी नहीं था की पुलिस ऐसा भी कर सकती है, पुलिस का काम है आरोपी को पकड़ना, लेकिन आज आप दिखाएंगे की कैसे पुलिस एक बेगुनाह को जबरन गुनहगार साबित करने की कोशिश कर रही है.
बेगुनाह को गुनहगार साबित करने के लिए पुलिस जो करती है उससे देखकर आप हिल जाएंगे. अकेले घर में महिला के साथ दो पुलिस वालों की ऐसी बदसलूकी देखकर आपको भी शर्म आ जाएगी.
दो महिलाएं अपने घर के बाहर खाट पर बैठी हैं, इतने में एक पुलिस वाला आकर पूछताछ करने लगता है और महिला को घर के भीतर चलने के लिए कहता है. घर के अंदर महिला के साथ जो हुआ उसके बारे में जानने के लिए देखिए हिंदुस्तान को झकझोर देनेवाला स्पेशल शो.