Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ऐतिहासिक महरौली में समस्याओं और दिक्कतों की भरमार क्यों ?

ऐतिहासिक महरौली में समस्याओं और दिक्कतों की भरमार क्यों ?

शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद से ही दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की सरकार सवालों के घेरे में आ चुकी है तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस हमलावर हो गई हैं. लोग खुद के ठगे जाने का आरोप भी लगा रहे हैं, कह रहे हैं कि पिछले दो साल से इलाके का विकास रुक गया है, जबकि दिल्ली सरकार पार्षदों को कोस रही है.

Advertisement
  • April 6, 2017 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद से ही दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की सरकार सवालों के घेरे में आ चुकी है तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस हमलावर हो गई हैं. लोग खुद के ठगे जाने का आरोप भी लगा रहे हैं, कह रहे हैं कि पिछले दो साल से इलाके का विकास रुक गया है, जबकि दिल्ली सरकार पार्षदों को कोस रही है.
 
दिल्ली की सियासत लगातार गरमाती जा रही है और इसमें कोई शक की बात नहीं कि इसका असर आगे होने वाले एमसीडी चुनाव पर पड़ेगा. दक्षिणी दिल्ली की शान कुतुब मीनार है, महरौली विधानसभा क्षेत्र में ही कुतुब मीनार आती है. इस क्षेत्र में तीन एमसीडी की सीटें हैं, जिनमें महरौली है, लाडो सराय है और वसंत कुंज है. 
 
दक्षिणी दिल्ली के महरौली विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं और दिक्कतों के बारे में वहां रहने वाले लोग बहुत कुछ बताते हैं. इंडिया न्यूज़ के कार्यक्रम दिल्ली का दंगल में देखिए महरौली से ग्राउंड रिपोर्ट.

Tags

Advertisement