यूपी सीएम ने ली अफसरों की क्लास, अजब योगी की गजब कहानी

यूपी में योगी सरकार के 15 दिन पूरे हो गए हैं. इन दो हफ्तों में मुख्यमंत्री योगी ने बिना कैबिनेट की बैठक किए ही पूरा यूपी कंट्रोल कर लिया. महिलाओं की सुरक्षा से लेकर गायों की सुरक्षा तक और किसानों की मदद से लेकर नौजवानों के लिए रोजगार तक.

Advertisement
यूपी सीएम ने ली अफसरों की क्लास, अजब योगी की गजब कहानी

Admin

  • April 3, 2017 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: यूपी में योगी सरकार के 15 दिन पूरे हो गए हैं. इन दो हफ्तों में मुख्यमंत्री योगी ने बिना कैबिनेट की बैठक किए ही पूरा यूपी कंट्रोल कर लिया. महिलाओं की सुरक्षा से लेकर गायों की सुरक्षा तक और किसानों की मदद से लेकर नौजवानों के लिए रोजगार तक.
 
योगी सरकार ने कई अहम मोर्चों पर काम शुरू कर दिया है.अब तक योगी सरकार सौ से भी ज्यादा फैसले ले चुकी है. बताते हैं आपको यूपी में बीते 15 दिनों में क्या किया गया और अगले दो महीनों में क्या करेगी योगी सरकार.
 
यूपी की सत्ता संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों और अधिकारियों से कहा था कि वो हर वक्त जनता की सेवा के लिए तैयार रहें. राज्य के विकास के लिए सभी विभागों को भविष्य का रोड मैप तैयार करने को कहा गया था.
 
अब ताजपोशी के 15 दिन बाद योगी बारी बारी से अफसरों की क्लास ले रहे हैं. योगी सरकार के पन्द्रह दिन पूरे हुए तो पहली क्लास लगी यूपी के शिक्षा विभाग के अफसरों की. योगी ने अधिकारियों से पूछा बताइए कैसी है आपकी तैयारी. कैसे करेंगे सूबे के शिक्षा बंदोबस्त में सुधार.
 
इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के अफसरों से कामकाज का ब्योरा और ब्लू प्रिंट मांगना शुरू कर दिया है. इसी के तहत मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अफसरों की क्लास ली. इस बैठक में राज्य के प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों ने सीएम योगी को अपने विभाग के ऐक्शन प्लान की प्रेजेंटेशन दी.
 
इस बैठक में विभागीय मंत्री, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों समेत इन विभागों के कई आला अधिकारी और विभागध्यक्ष मौजूद रहे. आपको बता दें कि ये प्रेजेंटेशन बीजेपी के संकल्प पत्र के वादों के मुताबिक ही तैयार की गई. उस बैठक मे दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ सभी प्रमुख सचिव, विशेष सचिव और सचिव शामिल हुए थे.
 
सभी अधिकारियों को आगे की प्लानिंग और उसके मुताबिक काम करने के निर्देश दिए गए थे. साथ ही कैबिनेट की पहली बैठक मे जिन-जिन वायदों को लागू करना है उनके बारे मे पूरा ब्योरा और तैयारी करने को भी कहा गया था.
 
यूपी के तालीमी बंदोबस्त को दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार पहले दिन से ही युद्ध स्तर पर काम कर रही है. परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए गए जिसका असर भी दिखा.
 
परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोको अभियान चलाया गया जिसके तहत नकल के आरोप में सैकड़ों छात्रों और अभिभावकों को हिरासत में लिया गया.स्कूली परीक्षा के अलावा यूपी में भर्ती परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों पर भी योगी सरकार की सख्त नजर है.
 
मतलब साफ है.. योगी सरकार यूपी में तालीम से लेकर रोजगार तक हर मोर्चे पर मुस्तैदी से काम कर रही है.और इसके लिए राज्य के सभी विभागों की प्रेजेंटेशन ली जा रही है ताकि प्लान ऑफ ऐक्शन तैयार किया जा सके.
 
6 अप्रैल को औद्योगिक विभाग की बारी है
7 अप्रैल को कृषि विभाग 
8 अप्रैल को लोक निर्माण विभाग 
10 अप्रैल को समाज कल्याण विभाग 
12 अप्रैल को सचिवालय प्रशासन 
13 अप्रैल को पंचायती राज विभाग 
15 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग 
18 अप्रैल को आबकारी और खनन विभाग 
19 अप्रैल को गृह और सतर्कता विभाग का प्रेजेंटेशन होगा
 

Tags

Advertisement