यूपी में लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है ‘योगी स्टाइल’

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक संन्यासी हैं और आम संन्यासी की तरह वो भी गेरुआ चोला धारण करते हैं. इस गेरुए चोले में न तो कोई स्टाइल होता है और न ही कोई डिजाइन. लेकिन देश के सबसे बड़े प्रदेश में एक संन्यासी सीएम बना तो पूरे प्रदेश में संत का ये चोला फैशन ट्रेंड में आ गया.

Advertisement
यूपी में लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है ‘योगी स्टाइल’

Admin

  • April 2, 2017 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक संन्यासी हैं और आम संन्यासी की तरह वो भी गेरुआ चोला धारण करते हैं. इस गेरुए चोले में न तो कोई स्टाइल होता है और न ही कोई डिजाइन. लेकिन देश के सबसे बड़े प्रदेश में एक संन्यासी सीएम बना तो पूरे प्रदेश में संत का ये चोला फैशन ट्रेंड में आ गया.
 
आपको जानकर हैरानी होगी कि योगी के सीएम बनने के बाद यूपी में भगवा रंग के कुर्ते की डिमांड बढ़ गई है. जिस रामनाम के साफे के बारे में अब तक गिने चुने लोग ही जानते थे, वो अब डिमांड में है. तन पर हाफ बाजू का गेरुआ कुर्ता, गले में रामनाम का साफा और ललाट पर टीका.
 
ये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्टाइल है और यही उनकी पहचान भी. क्योंकि योगी एक सन्यासी हैं और सन्यासी बनने के बाद से ही ये गेरुआ रंग उनकी पहचान बन गई. लेकिन एक सन्यासी का ये भगवा चोले वाला लुक ब़ड़ी तेजी से यूपी के फैशन का नया ट्रेंड बन रहा है. या बात फिर योगी के हेयर स्टाइल की ही क्यों न हो.
 
ये भी अब युवाओं में फैशन का नया सिंबल बनता जा रहा है. ये दोनों युवा मथुरा के रहने वाले हैं. लेकिन योगी स्टाइल का क्रेज इन पर कुछ ऐसा सवार हुआ है कि दोनों ने अपने सिर के बाल मुंडा लिए और योगी स्टाइल का कुर्ता भी चढ़ा लिया.
 
जिस तरह से योगी यूपी को बदलने के लिए दनादन फैसले ले रहे हैं.उसका असर अब उनकी फैन फॉलोविंग पर नजर आ रहा है. यूपी में शहर-शहर योगी स्टाइल लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
 
राजधानी लखनऊ में भी गेरुआ रंग का क्रेज देखते ही बन रहा है. सीएम योगी संन्यासी हैं और संन्यासी के इस गेरुआ चोले में कोई स्टाइल नहीं होता लेकिन यूपी में लोगों के बीच यही फैशन सिंबल बन गया है। और लोग कह रहे हैं.

Tags

Advertisement