नई दिल्ली: देश के वरिष्ठ वकील और स्वराज अभियान के नेता प्रशांत भूषण के एक ट्वीट को लेकर बवाल मच गया है. प्रशांत भूषण ने भगवान श्रीकृष्ण को लेकर जो ट्वीट किया है. उसमें भगवान कृष्ण की तुलना ना सिर्फ रोमियो से कर दी बल्कि श्रीकृष्ण को छेड़खानी करने वाला बता दिया.
प्रशांत भूषण ने लिखा था, ‘रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं. क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम एंटीकृष्ण स्क्वॉड रख सकें ?
प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर कई लोगों ने नाराजगी जताई है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने हमला बोलते हुए कहा कि कृष्ण को समझने में कई जन्म लेने पड़ेंगे. कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए. ये बहुत दुख की बात है. उधर, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने इस मुद्दे को लेकर प्रशांत भूषण के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया.
उसके बाद मामले को गरमाता देख प्रशांत ने फिर से एक ट्वीट किया, ‘रोमियो ब्रिगेड को लेकर मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया. हम ये सुनते हुए बड़े हुए हैं कि कृष्ण गोपियों को छेड़ा करते थे. मेरा मकसद किसी की भावना को आहत करना नहीं था. आपको बता दें कि योगी सरकार बनते ही यूपी पुलिस ने एंटी रोमियो मुहिम शुरू की है. इसके तहत लड़कियों से छेड़खानी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
आज इंडिया न्यूज के खास शो बहस का मुद्दा यही है कि क्या कृष्ण लीला को छेड़खानी बताना धर्म पर चोट नहीं ? सेक्युलरिज्म के नाम पर आस्था से खिलवाड़ क्यों ?
(वीडियो में देखें पूरा शो)