Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रद्दी हुए 1000 और 500 के पुराने नोट, क्या सरकार देगी जनता को एक और मौका ?

रद्दी हुए 1000 और 500 के पुराने नोट, क्या सरकार देगी जनता को एक और मौका ?

नोटबंदी के बाद कुछ जिन लोगों के पास 500 और 1000 के पुराने नोट थे उनके लिए RBI ने तीन दिन और दिए थे जिसकी आज आखिरी तारीख थी और इसलिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता हर जगह RBI के बाहर नोट बदलने वालों की भारी भीड़ थी.

Advertisement
  • March 31, 2017 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद कुछ जिन लोगों के पास 500 और 1000 के पुराने नोट थे उनके लिए RBI ने तीन दिन और दिए थे जिसकी आज आखिरी तारीख थी. इसलिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता हर जगह RBI के बाहर नोट बदलने वालों की भारी भीड़ थी.
 
हजारों लोग सैकड़ों किमी दूर से आने के बाद भी नोट नहीं बदल पाए क्योंकि RBI में एक जनवरी से 31 मार्च तक उन्हीं लोगों के पुराने नोट बदले गए, जो नोटबंदी के समय यानी 9 नवंबर से 31 दिसंबर तक विदेश थे या फिर वो जो NRI हैं या वो जो कालेधन का सफेद करना चाहते हैं.
 
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब ये नोट बेकार हो गए या फिर सरकार इन नोटों को बदलने का एक और मौका देगी. नोटबंदी के बाद बचे इन पुराने नोटों का क्या होगा इस पर देखिए इंडिया नयूज का खास शो ‘1000-500 के आखिरी आंसू’. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement