Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP: बदली गई मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगी नेम प्लेट, क्या CM हाउस में है वास्तुदोष?

UP: बदली गई मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगी नेम प्लेट, क्या CM हाउस में है वास्तुदोष?

यूपी के सीएम योगी का नवरात्र और ब्रह्ममुहूर्त से क्या कनेक्शन है? रोज सुबह ब्रह्ममुहूर्त में जगना, हठयोग करना और दोनों नवरात्र में उपवास रखना, सालों से योगी आदित्यनाथ ऐसा करते रहे हैं.

Advertisement
  • March 28, 2017 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : यूपी के सीएम योगी का नवरात्र और ब्रह्ममुहूर्त से क्या कनेक्शन है? रोज सुबह ब्रह्ममुहूर्त में जगना, हठयोग करना और दोनों नवरात्र में उपवास रखना, सालों से योगी आदित्यनाथ ऐसा करते रहे हैं.
 
तखत पर सोना और जमीन पर बैठकर भोजन करना सालों से ये सीएम योगी की दिनचर्या का हिस्सा है. गोरखनाथ पीठ में योगी आदित्यनाथ ने कभी अकेले खाना नहीं खाया ना ही कभी स्पेशल खाने की फरमाइश की. योगी वही खाते थे जो गोरखनाथ पीठ के भंडारे में बनता था.  
 
योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने सरकारी आवास में शिफ्ट कर जाएंगे लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगी नेम प्लेट क्यों बदली गई? क्या लखनऊ के सीएम हाउस का वास्तु गड़बड़ है? ये जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘योगी के घर में ‘वास्तुदोष’!’ वीडियो में देखें पूरा शो!
 

Tags

Advertisement