नई दिल्ली : शिव का साक्षात् दर्शन और खर्चा लाख रुपए से भी कम. भोले के भक्तों को मिला है सरकार से खास तोहफा. जी हां, अब महादेव के सबसे बड़े धाम तक जाना किफायती भी होगा और आसान भी.
हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे ऊंची और पावन जगह कैलाश मानसरोवर की जिसकी यात्रा के लिए अब भक्तों को सरकार से एक लाख रुपए की मदद मिलेगी. कहते हैं जब भोलेनाथ का बुलावा आता है तो भक्तों को अपने ईष्टदेव तक पहुंचने से कोई नहीं रोक पाता.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार लखनऊ गाजियाबाद या नोएडा में किसी एक स्थान पर कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण करेगी जहां पर सभी श्रद्धालु गण जाकर अपनी यात्रा को बढ़ा सकें. श्रृद्धालुओं को मिलने वाली इन सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘शिव भक्त योगी का ‘कैलाश अनुष्ठान”! वीडियो में देखें पूरा शो.