Advertisement

भारत को मिलेगा ये ड्रोन, आतंक पर लगेगी लगाम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने CIA को इस बात की अनुमति दे दी है वो अब आतंकवादियों को खुलकर मारे. अब ये आतंकवादी CIA के रडार पर आएंगे तो जल्द ही उनका खात्मा हो जाएगा.

Advertisement
  • March 15, 2017 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने CIA को इस बात की अनुमति दे दी है वो अब आतंकवादियों को खुलकर मारे. अब ये आतंकवादी CIA के रडार पर आएंगे तो जल्द ही उनका खात्मा हो जाएगा. राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में हाफिज, मौलाना मसूद अजहर, इराक में ISIS के आतंकियों के साथ ही दुनिया में मौजूद आतंकियों संकट मंडराने लगा है. 
 
दरअसल, यूएस के पास दो तरह के ड्रोन ऐसे हैं जो काल बनकर दुश्मन पर टूटते हैं. पहला प्रीडेटर और दूसरा हेरोन. इस तकनीक के जरिए अमेरिका ने पिछले कुछ सालों में वो काम किया है जो उसकी सेना जमीन पर रहकर नहीं कर पाती.
 
आसमान से पहरा
अफगानिस्तान के बीहड़ में पहली बार साल 2004 में बुश प्रशासन ने ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया था. तब आतंकवादियों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि आसमान से भी उन पर पहरा रखा जा सकता है. लेकिन तब बुश प्रशासन ने इस तकनीक के इस्तेमाल की खुली छूट नहीं दी.
 
आतंक संहार
राष्ट्रपति ओबामा के समय ड्रोन ने आतंक संहार शुरू कर दिया गया था. अफगानिस्तान से लेकर इराक तक हर जगह के आतंकियों को जमीन पर, बिल्डिंग के अंदर, कार के अंदर चुन-चुन कर इस ड्रोन के जरिए मार गिराया गया.
 
गलत सुचना
लेकिन कई बार खुफिया सूचनाएं गलत निकली. कई बार टारगेट चूका तो कई जगह सिविलियन्स मारे गए. तब इस ड्रोन को लेकर दुनिया भर में आवाजें भी उठने लगी. लिहाजा 2013 आते-आते अमेरिका में ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन दबाव में आ गई और उसने कमोबेश वही शर्ते लगा दी जो 2004 में बुश के समय थी.
 
लेकिन अब अमेरिका का निजाम बदल चुका है. ट्रंप ने तो सबसे ताकतवर प्रीडेटर ड्रोन की इतनी छूट दे दी है कि आतंकवादियों को मारने के लिए अब ह्वाइट हाउस से पूछने तक की जरूरत नही.
 
लेजर तकनीक
ज्यादातर लोग ड्रोन का मतलब ये समझते हैं कि इससे दुश्मन की लोकेशन पता चल जाती है. लेकिन अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन का मतलब सिर्फ इतना ही नहीं है. इसमें गाइडेड मिसाइल और लेजर बीम तकनीक है. इसके जरिए पूरे शहर में किसी एक ठिकाने पर निशाना लगाना हो तो भी निशाना सटीक लग सकता है और सबसे बड़ी बात ये है कि ये पूरी सीरीज अगले कुछ समय में भारत को मिलने वाली है.
 
भारत को प्रीडेटर मिलने वाला है. उसके बाद तो आतंकवाद के गुरुघंटालों पर बज्र गिरेगा ही. लेकिन उससे पहले अमेरिका से आई खबर से हर उस देश में हाहाकार मचा हुआ है जहां आतंक फन उठाए बैठा है.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement