Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP में वोटों की गिनती का काउंटडाउन और मोदी का शिव अनुष्ठान

UP में वोटों की गिनती का काउंटडाउन और मोदी का शिव अनुष्ठान

उत्तर प्रदेश की सत्ता किसे मिलेगी? क्या अखिलेश-राहुल के हाथ रहेगी, मायावती को मिलेगी या फिर बीजेपी को जिसके लिए प्रधानमंत्री ने खुद खून-पसीना एक दिया. जरा संयोग देखिए, इधर यूपी में वोटों की गिनती के काउंटडाउन हो रहे हैं उधर मोदी ने सोमनाथ में शिव की लंबी अराधना की है.

Advertisement
  • March 8, 2017 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की सत्ता किसे मिलेगी? क्या अखिलेश-राहुल के हाथ रहेगी, मायावती को मिलेगी या फिर बीजेपी को जिसके लिए प्रधानमंत्री ने खुद खून-पसीना एक दिया. जरा संयोग देखिए, इधर यूपी में वोटों की गिनती के काउंटडाउन हो रहे हैं उधर मोदी ने सोमनाथ में शिव की लंबी अराधना की है. 
 
बतौर प्रधानमंत्री वो पहली बार न सिर्फ सोमनाथ पहुंचे बल्कि उन्होंने गर्भगृह में ज्योतिर्लिंग के ठीक सामने विजयी भव का आशीर्वाद भी लिया. कहते हैं कि मोदी जब भी मुसीबत में आते हैं तो महादेव की शरण में जाते हैं और फिर पहले से ज्यादा ताकतवर होकर सामने आते हैं. 
 
कहा जा रहा है कि द्वादस यानि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ में ये मोदी की अब तक की सबसे बड़ी पूजा है. मोदी की सोमनाथ में पूजा और इस मंदिर के बारे में विस्तारा से जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘मोदी का शिव अनुष्ठान!’. वीडियो में देखें पूरा शो. 

Tags

Advertisement