नई दिल्ली : जब हमारे कमांडो किसी बड़े ऑपरेशन पर निकलते हैं तो उन्हें कैसे-अदृश्य दुश्मनों का सामना करना पड़ता है. जरा-सी भी चूक तो जोरदार धमाके से जिस्म के परखच्चे उड़ सकते हैं.
फर्ज कीजिए आपने जो जूता पहना हो उसमें बम लगा हो. आप जूस पीने के लिए पैकेट लें और उसमें बम निकले, तो क्या होगा? हमारे जवानों को आए दिन ऐसे ही खतरों का सामना करना पड़ता है. दिन-रात दुश्मनों के पीछे दौड़ने वाले हमारे जवानों को कई बार पीछे से या धोखे से होने वाले जानलेवा हमलों से भी निपटना पड़ता है.
आखिर हिंदुस्तान के गुरिल्ला कमांडोज कैसे करते हैं इन बारूदी विस्फोटों का सामना? कैसी होती है उनकी ट्रेनिंग? ये जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘आॅपरेशन ब्लास्ट!’. वीडियो में देखें पूरा शो.