नई दिल्ली : हिमालय में तबाही की हलचल मची है. ऐसी तबाही जो सड़कों को गायब कर देती है. गांव के गांव इस तबाही की मार से नक्शे से गायब हो जाते हैं.
हिमाचल प्रदेश के चंबा में हिमालय ढहने लगा है. पहाड़ का एक हिस्सा देखते ही देखते दरक गया और फिर गर्जना करते नीचे गिरने लगा. 6 मार्च को हाहाकार मचाता पहाड़ गिर गया और वहां धूल का गुबार रह गया.
हिमालय के ढहने मचा हड़कंप
साफ मौसम में हिमालय ढहा तो यहां हड़कंप मच गया. गिरते पहाड़ों को देख राहगीरों ने भागकर जान बचाई. महज 30 सेकंड में पहाड़ों के मलबे के नीचे सड़क दब गई. हर दूसरे दिन हिमालय इसी तरह दरक रहा है.
आखिर हिमालय क्यों हिल रहा है? पहाड़ बार-बार क्यों ढह रहा है? क्या ये हिंदुस्तान में खतरे का मेगा अलार्म है? इस बारे में जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘ख़तरे का ‘मेगा अलार्म”. वीडियो में देखें पूरा शो.