अमृतसर: पाकिस्तान से कुछ ही किलोमीटर दूर पंजाब के अटारी में देश का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा रविवार को फहराया गया है. यह झंडा 350 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया है, इसे न केवल अमृतसर बल्कि लाहौर से भी देखा जा सकेगा.
हिंदुस्तान की आन-बान और शान तिरंगे को देख पाकिस्तान परेशान है. आसमान में लहरा रहे हिंदुस्तान के हौसला से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है.
मौसम की मार सहन करने को तैयार
इस झंडे की लंबाई 120 फीट है और चौड़ाई 80 फीट है, इसका वजह 65 किलोग्राम है. यह तिरंगा हर मौसम की मार सहन करने को तैयार है, इसे केवल कटने और फटने की हालत में ही नीचे उतारा जाएगा. इस झंडे के निर्माण में कुल 3.50 करोड़ का खर्च आया है. यह दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा झंडा है. हिंदुस्तान के इस सबसे ऊंचे तिरंगे को बनाने में करीब तीन महीने लगे.
एलओसी से 200 मीटर की दूरी पर
यह तिरंगा लाइन ऑफ कंट्रोल से करीब 200 मीटर की दूरी पर है. रिपोर्ट्स है कि इस तिरंगे को फहराने पर पाकिस्तान ने एतराज जताया था, लेकिन बीएसएफ ने पाकिस्तान की आपत्तियों को खारिज कर कह दिया है कि तिरंगा एलओसी से 200 मीटर की दूरी पर है.
चुनौती
360 फीट ऊंचे फ्लैगमास्ट पर तिरंगा फहराना एक चुनौती थी. जिसके लिए बजाज कंपनी के इंजीनियरों ने पुणे से लोहे के खंभे मंगाए. कुल 11 सेगमेंट को जोड़ा गया. इतने भारी खंभों को उठाने के लिए मुंबई से क्रेन मंगवाई गई.
बता दें कि इससे पहले देश का सबसे ऊंचा तिरंगा रांची के पहाड़ी मंदिर पर 293 मीटर की ऊंचाई पर फहराया गया था. इसे केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 23 जनवरी 2016 को फहराया था. रात में भी ये तिरंगा लहराता दिखे इसके लिए झंडे के पास तीन हाई मास्क बड़ी एलसीडी लाइट भी लगाई जा रही है.
वीडियो में देखें पूरा शो…