Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शौर्य गाथा: 200 नक्सलियों से लोहा लेने वाले CISF के इस वीर जवान की असाधारण कहानी

शौर्य गाथा: 200 नक्सलियों से लोहा लेने वाले CISF के इस वीर जवान की असाधारण कहानी

देशवासियों को चैन की जिंदगी तभी नसीब होती है जब बॉर्डर पर जान की बाजी लगा देने वाले जवान तैनात होते हैं. जवानों की वीरता और साहस की बदौलत ही देश की जनता सुकून के साथ जी पाती है.

Advertisement
  • March 6, 2017 5:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : देशवासियों को चैन की जिंदगी तभी नसीब होती है जब बॉर्डर पर जान की बाजी लगा देने वाले जवान तैनात होते हैं. जवानों की वीरता और साहस की बदौलत ही देश की जनता सुकून के साथ जी पाती है.
 
 
ऐसे ही एक जवान कुलोधर के साहस की बदौलत नक्सलियों को दिन में तारे दिखाई दिए थे. CISF के जवान कुलोधर के साहस की वजह से 4 मार्च 2012 को झारखंड के करगली कैंपस में सफल ऑपरेशन किया गया, जहां चतरा-बोकारो के बीच नक्सलियों के हमले को सीआईएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया था.
 
 
नक्सलियों ने कोल यूनिट में लूट और अटैक का प्लान बनाया था, लेकिन जवानों ने बिना किसी नुकसान के सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया था. इस ऑपरेशन में कुलोधर दास ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें प्रेसिडेंट गैलेंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
 
वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement