नई दिल्ली: सेना के पराक्रम और जौहर को तो हर किसी ने देखा होगा. लेकिन दिल्ली से करीब दो हजार किलोमीटर दूर नॉर्थ ईस्ट के जंगलों में गुरिल्ला कमांडोज के साहस के बारे में शायद ही कोई जानता होगा.
सेना के गुरिल्ला कमांडोज नाश्ते में बिच्छू चबा जाते हैं और लंच में कोबरा सांप खा जाते हैं. वो बम्बू में चावल-दाल पकाते हैं और पेड़ की पत्तियों से भी अपना पेट भर लेते हैं. वो कोई ट्राइबल या जंगली इंसान नहीं बल्कि हिंदुस्तान की वो भवानी सेना है जिसका साहस और सलीका देखकर दुश्मन की भी रूह कांप जाती है.
पल-पल खतरा
नॉर्थ ईस्ट के जंगलों में जहां इंसान के लिए रहना तो दूर वहां जाना जानलेवा है, ऐसे खतरनाक जंगल में पल-पल खतरों का सामना करते हैं देश के गुरिल्ला कमांडोज. इंडिया न्यूज संवाददाता सुमित चौधरी ने मिजोरम के जंगलों में जवानों की इस खास ट्रेनिंग का जायजा लिया. वीडियो में देखें पूरा शो…