Advertisement

चीन के इस ‘अंडर सी प्लेटफॉर्म’ से कई देशों में छाया खौफ

साउथ चाइना सी में बन रहा है अंडर सी प्लेटफॉर्म, जो समंदर के अंदर करीब 4 हजार मीटर नीचे होगा. दक्षिण चीन सागर में बन रहे इस अंडर सी प्लेटफॉर्म से दुनिया के कई देश डरे हुए हैं.

Advertisement
  • March 2, 2017 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : साउथ चाइना सी में बन रहा है अंडर सी प्लेटफॉर्म, जो समंदर के अंदर करीब 4 हजार मीटर नीचे होगा. दक्षिण चीन सागर में बन रहे इस अंडर सी प्लेटफॉर्म से दुनिया के कई देश डरे हुए हैं. 
 
साउथ चाइना सी का नाम पिछले डेढ़ सालों से आप गाहे-बहागे सुनते रहे हैं. इसे लेकर हो रहे विवाद के बारे में भी आपको पता होगा कि कैसे चीन पूरी दुनिया को ठेंगा दिखाकर इस समंदर पर कब्जा करना चाह रहा है. ड्रैगन ने इसके लिए समंदर में अपनी सबसे ताकवतर आर्मी उतार रखी है.
 
आखिर पूरी दुनिया इस अंडर सी प्लेटफॉर्म से क्यों डरी हुई है? भारत जैसे देशों को भी इससे क्यों डरने की जरूरत है? इसकी पूरी कहानी जानने के लिए दे​खिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘ड्रैगन का ऑपरेशन पाताल लोक’. वीडियो में देखें पूरा शो. 

Tags

Advertisement