नई दिल्ली : एक ऐसी ट्रेन जिसके आगे बुलेट ट्रेन फीकी होगी. बुलेट ट्रेन तो क्या इसके आगे हवाईजहाज और रॉकेट की रफ्तार भी कम पड़ जाएगी.
बहुत जल्द हिंदुस्तान की पटरी पर सुपरसोनिक विमान की तरह ये ट्रेन दौड़ेगी, जो एक घंटे में आपको दिल्ली से मुंबई और महज 70 मिनट में दिल्ली से कोलकाता पहुंचा देगी.
रफ्तार की दुनिया का सबसे बड़ा सपना सच होने वाला है. देश की पटरी पर हवाई जहाज से भी तेज ट्रेन चलाने की योजना जमीन पर आने वाली है.
अब आप पहली बार हजार किलोमीटर से भी ज्यादा की रफ्तार से अपनी मंजिल पर पहुंच सकेंगे. कौन-सी है ये ट्रेन और क्या हैं उसकी खासियतें ये जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘पटरी पर ^बुलेट* का बाप!’. वीडियो में देखें पूरा शो.