Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कलियुग में नासा का ‘वामन’ अवतार, 48 मिनट में अमेरिका और 26 में लंदन !

कलियुग में नासा का ‘वामन’ अवतार, 48 मिनट में अमेरिका और 26 में लंदन !

नासा अब एक ऐसा विमान बनाने जा रहा है जिसकी आवाज जब तक आपके कानों तक पहुंचेगी ये प्लेन आपसे सैकड़ों मील दूर निकल चुका होगा. इस हवाई जहाज की खासियत ये है कि पलक छपकते ही आप अपनी जगह पर पहुंच जाएंगे. मतलब समय की पूरी बचत.

Advertisement
  • March 1, 2017 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नासा अब एक ऐसा विमान बनाने जा रहा है जिसकी आवाज जब तक आपके कानों तक पहुंचेगी ये प्लेन आपसे सैकड़ों मील दूर निकल चुका होगा. इस हवाई जहाज की खासियत ये है कि पलक छपकते ही आप अपनी जगह पर पहुंच जाएंगे. मतलब समय की पूरी बचत.
 
कुछ साल पहले तक दुनिया में सुपरसोनिक विमानों का जोर था यानी ऐसे हवाई जहाज जिनकी रफ्तार साउंड की स्पीड के बराबर हो. लेकिन हाइपरसोनिक विमानों का दौर है यानी ऐसे हवाई जहाज जो साउंड से भी कम से कम पांच गुना ज्यादा तेज हैं. नासा का ये एक्स-प्लेन अब तक का सबसे एडवांस्ड हाइपरसोनिक प्लेन है. लेकिन रफ्तार की दुनिया में इससे भी बड़ी क्रांति होने वाली है.
 
 अगर आने वाले दिनों में हाइपरसोनिक प्लेन का ट्रायल सफल रहा तो लंबी से लंबी दूरी भी अब कुछ ही मिनटों में तय होने लगेगी. लेकिन सवाल ये है कि ऐसा कैसे होगा क्या रॉकेट पर बैठकर जाना होगा. नहीं आप हाइपरसोनिक प्लेन के अंदर होंगे. आराम से जैसे आज के हवाई जहाज में बैठते हैं. पलक झपकते आप अपनी पसंद की जगह पर पहुंच जाएंगे.
 
चांद और मंगल पर कदम रखने के बाद अब बारी है सितारों से आगे जाने की और इसके लिए शुरू होने वाला है एक मेगा प्रोजेक्ट. एक ऐसा प्रोजेक्ट जिसमें रफ्तार के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. एक ऐसा मिशन जिसके पूरा होने के बाद इंसान पल भर में लाखों मील का सफर तय कर सकता है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement