Advertisement

टाइगर को उसी की मांद में घुसकर इंसान ने ललकारा

क्या आपने कोई शेर ऐसा देखा है, जो बकरी से भी ज्यादा डरपोक हो. आपको सुनकर भले ही अजीब लग रहा होगा, लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें शेर दुम दबाकर भागता हुआ दिख रहा है. और वो भी एक इंसान के सामने से.

Advertisement
  • February 25, 2017 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्या आपने कोई शेर ऐसा देखा है, जो बकरी से भी ज्यादा डरपोक हो. आपको सुनकर भले ही अजीब लग रहा होगा, लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें शेर दुम दबाकर भागता हुआ दिख रहा है. और वो भी एक इंसान के सामने से.
 
भला शेर भी इतना डरपोक हो सकता है कि उसे कोई खाली हाल ग्वाला ललकारे और वो भाग खड़ा हो. कहानी सुनकर भले आपको यकीन नहीं हो रहा हो. गुजरात के अमरोली से हैरान करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
 
देखिए कैसे घने जंगल से गुजरने वाले एक रास्ते पर अचानक एक भूखा शेर आ गया. देखिए ये है शेर, सड़क के बीचों-बीच .शेर के हाव-भाव को देखकर लगता है वो काफी भूखा है.और इस सड़क पर किसी शिकार का इंतजार कर रहा है. वो शिकार की प्रतीक्षा में है. क्योंकि जानकार कहते हैं कि भूखे शेर को जबतक शिकार नहीं मिल जाता वो जमीन पर पैर रगड़ता है, पूंछ उठाकर आगे-पीछे भागता-चलता है.
 
ऐसा करने पर उसके परिवार के बाकी सदस्य समझ जाते हैं कि शेर को किसी शिकार का इंतजार है. ये शेर भी कुछ वैसा ही कर रहा है. थोड़ी देर टहलने के बाद वो सड़क के बीचो-बीच ठसक से बैठ गया। देखिए कैसे कान खड़े कर वो शिकार की आहट ले रहा है.
 

Tags

Advertisement