Advertisement

सेना के जाल में इस तरह फंसे ‘आदमखोर’ आतंकी

50 दिन में सरहद पर 22 आदमखोर आतंकियों का शिकार किया जा चुका है. जम्मू-कश्मीर के इंडो-पाक बॉर्डर पर आधी रात में बीएसएफ की ये स्पेशल पेट्रोलिंग टीम खास मकसद से निकली थी.

Advertisement
  • February 23, 2017 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : 50 दिन में सरहद पर 22 आदमखोर आतंकियों का शिकार किया जा चुका है. जम्मू-कश्मीर के इंडो-पाक बॉर्डर पर आधी रात में बीएसएफ की ये स्पेशल पेट्रोलिंग टीम खास मकसद से निकली थी. 
 
सेना के खबर मिली थी कि एलओसी पार कर कुछ आतंकी अंदर घुस आए हैं. उनके पास खतरनाक हथियारों का जखीरा है पर इन आतंकियों की खैर नहीं थी. सेना की इन्हें चुन चुनकर ठिकाने की पूरी तैयारी थी.
 
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान के आतंकी आए दिन सरहद पार करने और सुरक्षाकर्मियों को निशाने पर लेने की कोशिश में लगे हैं. लेनिक, सेना भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार थी. सेना ने अंधेरी रात में सरहद पार से आए शैतानों को कैसे ठिकाने लगाया गया ये जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ”मकड़जाल’ में कैसे फंसे ‘आदमखोर’ आतंकी’. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement