Advertisement

अपनों का धोखा और सरेआम कत्ल, कैद हो गई एक-एक तस्वीर

सड़क पर भरी दोपहर में एक कत्ल हुआ. कातिलों ने महज 5 सेकेंड के भीतर एक जिस्म को बेजान कर दिया और मौका-ए-वारदात से भाग निकले. लेकिन, कोई था जिसने इस पूरी वारदात को बेहद करीब से देखा.

Advertisement
  • February 20, 2017 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सड़क पर भरी दोपहर में एक कत्ल हुआ. कातिलों ने महज 5 सेकेंड के भीतर एक जिस्म को बेजान कर दिया और मौका-ए-वारदात से भाग निकले. लेकिन, कोई था जिसने इस पूरी वारदात को बेहद करीब से देखा.
 
उसने एक-एक सेकेंड की तस्वीर को अपने जेहन में उतार लिया. अब वही बेझिझक, बेबाक होकर गवाही दे रहा है. पहले गोली मारी और फिर तलवार से जिस्म को बेरहमी से काट डाला.
 
4 दिनों तक छुपे रहे कातिल
हिलाकर रख देने वाली इस सनसनीखेज वारदात को महाराष्ट्र के भिवंडी में अंजाम दिया गया. कातिल 4 दिनों तक पुलिस की आंख में धूल झोंकते रहे लेकिन सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों में कातिलों के चेहरे से नकाब हटा दिया. 
 
जब कातिलों का चेहरा सामने आया तो हर कोई हैरान था क्योंकि कांग्रेसी नेता के कत्ल की साजिश खुद अपनों ने रची थी और वजह बनी राजनीति. अपनों के ही इस धोखे के बारे में जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘सबसे बड़ा गवाह LIVE!’. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement