Advertisement

फ्रांस के मोनाको में 360 फीट ऊपर मौत का रोमांच

360 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कोई इंसान क्या नीचे की तरफ देख सकता है? क्या वो इतनी ऊंचाई पर हवा में हाथ लहरा सकता है? कुछ जांबाज ऐसे हैं, जो मौत को भी मात देकर जमीन से कई फीट ऊपर हैरतअंगेज करतब करते हैं.

Advertisement
  • February 19, 2017 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : 360 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कोई इंसान क्या नीचे की तरफ देख सकता है? क्या वो इतनी ऊंचाई पर हवा में हाथ लहरा सकता है? कुछ जांबाज ऐसे हैं, जो मौत को भी मात देकर जमीन से कई फीट ऊपर हैरतअंगेज करतब करते हैं. 
 
ये रस्सी पर पैर रखकर कई फीट की दूरी ये हवा में ही नाप लेते हैं. रस्सी पर इंसान और नीचे गहरी खाई में घना जंगल. थोड़ी दूर में बस्ती भी दिख रही है और नदी भी. 
 
रोमांच और जोखिम वाले इस खेल में संतुलन बिगड़ता भी है..खतरों के खिलाड़ी रस्सी पर गिरते हैं. देखने वालों की दिल की धड़कन और बढ़ जाती है लेकिन ये फिर संभलकर खड़े हो जाते हैं और रस्सी पर चलने लगते हैं. इस जानलेवा रोमांच को देखने के लिए देखें इंडिया न्यूज का खास शो. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement