मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने का UAE ने शुरू किया ‘मार्स 2117’ प्रॉजेक्ट

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने मंगल ग्रह पर जीने लायक माहौल तैयार करने और मानवीय बस्ती बसाने की महात्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है. शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने दुबई में इस सप्ताह मार्स 2117 प्रॉजेक्ट की घोषणा की, जिसके लिए 100 साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Advertisement
मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने का UAE ने शुरू किया ‘मार्स 2117’ प्रॉजेक्ट

Admin

  • February 17, 2017 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने मंगल ग्रह पर जीने लायक माहौल तैयार करने और मानवीय बस्ती बसाने की महात्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है. शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने दुबई में इस सप्ताह मार्स 2117 प्रॉजेक्ट की घोषणा की, जिसके लिए 100 साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
 
मंगल पर जाने और घर बनाने के दावे तो पहले भी कई बार हो चुके हैं पर पहली बार इस सपने को जमीन पर उतारा जा रहा है. पूरी प्लानिंग की जा रही है. मंगल पर इंसानों के रहने के लिए कैसा घर होगा. कैसी बस्ती होगी. खाना-पानी कहां से जुटाया जाएगा. हवा-रोशनी इन सब चीजों का कैसे बंदोबस्त होगा. 
 
इस महत्वकांक्षी योजना के लिए तीन हजार करोड़ से भी ज्यादा की रकम का ऐलान हो चुका है और बहुत जल्द पहले अभियान को हरी झंडी दिखाई जाने वाली है. इस बार योजना कुछ ऐसी है कि मंगल पर दुबई जैसी चकाचौंध होगी. बुर्ज खलीफा जैसी बिल्डिंगें खड़ी की जाएंगी. सैकड़ों लोगों को एक साथ धरती से मंगल पर ले जाया जाएगा. उनकी जरूरत का हर सामान मुहैया करवाया जाएगा.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement