Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ब्रह्मोस मिसाइल का ​3डी अवतार और तिगुनी ताकत उड़ा देंगे होश!

ब्रह्मोस मिसाइल का ​3डी अवतार और तिगुनी ताकत उड़ा देंगे होश!

ब्रह्मास्त्र यानी एक ऐसा दिव्यास्त्र जिसका वार कभी खाली नहीं जाता. भारत के पास ये दिव्यास्त्र पहले से मौजूद है पर अब बहुत जल्द देश के पास ब्रह्मास्त्र का थ्रीडी अवतार होगा. मतलब एक ही हथियार से दुश्मन पर तीन तरीके से वार होगा.

Advertisement
  • February 16, 2017 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : ब्रह्मास्त्र यानी एक ऐसा दिव्यास्त्र जिसका वार कभी खाली नहीं जाता. भारत के पास ये दिव्यास्त्र पहले से मौजूद है पर अब बहुत जल्द देश के पास ब्रह्मास्त्र का थ्रीडी अवतार होगा. मतलब एक ही हथियार से दुश्मन पर तीन तरीके से वार होगा. 
 
देश के वैज्ञानिकों ने किया है वो कमाल जो अमेरिका और चीन से भी ताकतवर है. हिंदुस्तान की ब्रह्मोस मिसाइल देश में बनी सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. मिसाइलों की दुनिया में ब्रह्मोस अपने आप में एक बड़ी क्रांति है.
 
इसकी रफ्तार जितनी तेज है उतनी ही घातक है इसकी मारक क्षमता. अब ये दुश्मनों के लिए और ज्यादा विनाशकारी होगी क्योंकि बहुत जल्द ब्रह्मोस की रेंज तीन गुना ज्यादा बढ़ने वाली वाली है. ब्रह्मोस का ​3डी अवतार देखने और उसकी तिगुनी ताकत का राज जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘ब्रह्मास्त्र का ‘3 डी अवतार”. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement