इन जगहों पर छाया तेंदुए का कहर, लोग खौफ के साए में

जरा सोचिए आप कहीं जा रहे हैं और आपके सामने तेंदुआ आ जाए, तो क्या हो. दिल्ली के पास खूंखार तेंदुआ और दिल्ली से 150 किलोमीटर दूर आदमखोर तेंदुआ. देश के दो हिस्सों में तेंदुए का खौफ.

Advertisement
इन जगहों पर छाया तेंदुए का कहर, लोग खौफ के साए में

Admin

  • February 16, 2017 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जरा सोचिए आप कहीं जा रहे हैं और आपके सामने तेंदुआ आ जाए, तो क्या हो. दिल्ली के पास खूंखार तेंदुआ और दिल्ली से 150 किलोमीटर दूर आदमखोर तेंदुआ. देश के दो हिस्सों में तेंदुए का खौफ. 
 
दिल्ली के पास आज तेंदुए ने जमकर तांडव मचाया. एक घर से दूसरे घर और दूसरे घर से तीसरे घर, इसी तरह तेंदुआ घरों में घुसता रहा और आदमखोर के खौफ से पूरा शहर बंधक बना रहा. 9 घंटे तक करीब एक लाख लोग खौफ के साए में रहे.
 
पीलीभीत में भी एक आदमखोर बाघ ने पूरे इलाके में लोगों के​ लिए घर से निकलना मुश्किल कर दिया था. उसे ड्रोन और जेसीबी के जरिए कई घंटों की मेहनत के बाद पकड़ा गया. देश में अलग-अलग जगहों पर तेंदुए के खौफ की कहानी जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘भागो भागो तेंदुआ आया!’ वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement