नई दिल्ली : पहले चांद को फतेह किया फिर मंगल पर झंडा गाड़ा और अब अंतरिक्ष में कामयाबी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. हम बात कर रहे हैं आसमान में हिंदुस्तान के सबसे बड़े सम्मान की.
एक ऐसा सम्मान जो आज तक अमेरिका और रूस जैसे देशों को भी नसीब नहीं हुआ. चीन और पाकिस्तान जैसे देश तो भारत के इस कीर्तिमान से सदमे में आ गए हैं. आसमान में लहराया हिंदुस्तान का परचम लहरा गया.
अब तक आपने अंतरिक्ष में एक, दो, पांच या दस सैटेलाइट लॉन्च करने की खबर देखी या सुनी होगी पर स्पेस साइंस की दुनिया में पहली बार हिंदुस्तान ने सैटेलाइट की सेंचुरी लगा दी है. भारत की इस उपलब्धि के बारे में जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘आसमान में ‘नॉट आउट 104”. वीडियो में देखें पूरा शो.