नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के पारिवारिक युद्ध में जिस आदमी का नाम सबसे ज्यादा आया, वो हैं राज्यसभा सांसद अमर सिंह. आरोप लगाए गए खासकर शिवपाल यादव की तरफ से कि अमर सिंह ही वो इंसान हैं, बाहरी व्यक्ति हैं जिनके के चलते घर में फूट हो रही है.
हकीकत क्या है, क्या उन्होंने मुलायम सिंह को भड़काया? क्या अखिलेश को किसी ने गलत फीडबैक दिया? साथ ही एक समय पर खुद को मुलायमवादी कहने वाले अमर सिंह आज इससे मना क्यों करते हैं?
इन्हीं तमाम बातों पर आज इंडिया नयूज पर खास बातचीत की गई अमर सिंह से. साथ ही उन्होंने बताया कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव आखिर उनके खिलाफ क्यों हुए? ऐसा क्या हुआ कि सारी उंगलियां अमर सिंह की तरफ उठ गईं. वीडियो में देखें पूरा शो.