आज की हमारी स्पेशल रिपोर्ट देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सिहरते हुए आप समाज और सिस्टम पर सौ सवाल खड़े करेंगे . ज़रा सोचिए शाम ढलने के बाद एक इंसान घर लौटता है. पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करता है. घर की तरफ कदम बढ़ाता है. तभी पीछे से बंदूक वाले गुंडे, और कुल्हाड़ी वाले कातिल हमला बोल देते हैं.
नई दिल्ली: आज की हमारी स्पेशल रिपोर्ट देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सिहरते हुए आप समाज और सिस्टम पर सौ सवाल खड़े करेंगे . ज़रा सोचिए शाम ढलने के बाद एक इंसान घर लौटता है. पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करता है. घर की तरफ कदम बढ़ाता है. तभी पीछे से बंदूक वाले गुंडे, और कुल्हाड़ी वाले कातिल हमला बोल देते हैं.
पॉश इलाके के अपार्टमेंट की पार्किंग खून से रंग जाती है. कौन थे वो रक्तचरित्र वाले गुंडे. उन्होंने एक नेता पर जानलेवा हमला क्यों किया. देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट. अब आपको सरहद पर रक्तचरित्र वाले दुश्मनों की साजिश दिखाते हैं.
हिंदुस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक सुरंग मिलने से हड़कंप मचा है. पाकिस्तान की इस नापाक सुरंग का सच क्या है. ये जानने इंडिया न्यूज़ की टीम वहां तक पहुंची . देखिए बॉर्डर से संवाददाता अजय जांडयाल की EXCLUSIVE रिपोर्ट.