नई दिल्ली : 96 घंटों तक चीन और पाकिस्तान को चैन नहीं आएगा. उन्हें सपने में भी हिंदुस्तान का आसमान नजर आएगा क्योंकि अब इंडिया बन गया है आसमान का सुपर पावर.
ये सिर्फ हम नहीं कह रहे अमेरिका, रूस और फ्रांस जैसे देश भी हिंदुस्तान की बेमिसाल ताकत के गवाह बन गए हैं. आसमान पर लरजते गरजते ये लड़ाकू विमान देश के दुश्मनों के लिए हिंदुस्तान का गगन भेदी एलान है.
भारत का सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान सुखोई-30, जो बिजली की रफ्तार से उड़कर अकेले ही दुश्मन खेमे में हाहाकार मचा सकता है. सुपर पावर इंडिया की पूरी तस्वीर देखने के लिए देखें इंडिया न्यूज का खास शो ‘हिंदुस्तान के आसमान पर 72 ‘उड़न तश्तरी’!’ पूरा शो वीडियो में देखें.