नई दिल्ली : नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं, जिसमें खासकर बीएमसी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. शिवसेना ने बीजेपी के साथ इन चुनावों में लगातार तीन बार जीत दर्ज की है. लेकिन, इस बार शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन टूट चुका है.
25 सालों से चला आ रहा गठबंधन अचानक इन चुनावों में क्यों टूट गया? आखिर क्यों कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में अब नोटिस पीरियड की सरकार है. वहीं, शिवसेना इस बार अकेले बीएमसी चुनावों में उतरने जा रही है, तो उसकी क्या रणनीति होगी?
इन सभी मुद्दों पर इंडिया न्यूज ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बातचीत की. इन मसलों पर उद्धव ठाकरे की खरी-खरी सुनने के लिए वीडियो में देखें उनका पूरा इंटरव्यू. साथ ही जानें कि शिवसेना आगे और कहां चुनाव लड़ने जा रही है. साथ ही जानें बीजेपी को लेकर भविष्य में वो क्या फैसला लेने वाली है.