Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाइक पर सवार महिला के सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला ‘काल’

बाइक पर सवार महिला के सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला ‘काल’

आज के समय में बाइक, कार जिंदगी का अहम हिस्सा बना गई हैं. ये सब आम दिनचर्या में जितनी सहूलियत भरी रहती हैं. असावधानी बरतने पर ये उतनी ही खतरनाक भी साबित हो सकती हैं.

Advertisement
  • February 12, 2017 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: आज के समय में बाइक, कार जिंदगी का अहम हिस्सा बना गई हैं. ये सब आम दिनचर्या में जितनी सहूलियत भरी रहती हैं. असावधानी बरतने पर ये उतनी ही खतरनाक भी साबित हो सकती हैं.
 
हैदराबाद से सामने आए इस वीडियो में ऐसा काल सामने आया जिससे हर किसी को सबक लेने कि जरूरत है. वीडियो को देखने के बाद पता चलेगा कि इंसान की एक छोटी सी गलती जिंदगी पर कैसे भारी पड़ सकती है. सवाल सिर्फ एक जिंदगी का नहीं बल्कि उस गलती के लपेटे में आने वाले कई लोगों की जिंदगी का भी है. एक छोटी सी गलती से कई लोगों की जान मुश्किल में पड़ जाती है.
 
महिला धड़ाम
इस वीडियो में एक महिला बाइक पर बैठी है. जैसे ही एक ऑटो उसके पास से गुजरता है वो महिला धड़ाम से मुंह के बल जमीन पर गिर जाती है. दरअसल बाइक सवार शख्स बिना सावधानी बरते बाइक को दायीं तरफ मोड़ता है. ऑटो वाला इसे बचाने की कोशिश करता है और पीछे से आ रहा बाइक सवार भी ब्रेक लगाता है. लेकिन जैसे ही ऑटो आगे की तरफ बढ़ता है तो बाइक के पीछे बैठी महिला की साड़ी का पल्लू उसमें फंस जाता है. 
 
इसके बाद महिला बाइक से नीचे गिरती है और उसका सिर धड़ाम से जमीन पर जा लगता है. महिला के नीचे गिरते ही ऑटो रुक गया और चंद पलों में भीड़ भी लग गई. इसके बाद जो हुआ वो वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement