नई दिल्ली : दिल्ली से 300 किलोमीटर दूर एक आदमखोर बाघ का ऐसा आतंक था कि यहां रहने वाले हजारों लोग हर पल खौफ के साए में जी रहे थे. हर गली, हर मोहल्ले में हर कोई एक दूसरे से यही पूछते थे कि बाघ को देखा क्या?
कोई कहता था बाघ इस गांव में गया तो कोई कहता था बाघ उस खेत में गया. बाघ की एक दहाड़ से गांव के गांव अपने घरों में दुबक जाते थे. बाघ जब भी निकलता था किसी न किसी इंसान को अपना शिकार जरूर बनाता था.
तीन महीनों में लीं 6 जानें
पिछले 3 महीने में इसने 6 लोगों की जान ले ली. पलक झपकते ही एक अंजाने खतरे ने सबकी सांसें रोक दीं. देखते ही देखते बाघ ने हाथी पर और फिर लोगों पर हमला बोल दिया. यूपी के पीलीभीत में बाघ का आतंक छाया हुआ था.
तब इस आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने आॅपरेशन चलाया. टीम ने किस तरह सूझबूझ और हिम्मत के साथ इस बाघ को पकड़ा इसकी पूरी कहानी जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ”यमराज’ के बाघ का एनकाउंटर!’ वीडियो में देखें पूरा शो!