Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • साईं के चरणों में मिनट-मिनट गुलाबी गड्डियां और पल-पल सोने की बारिश

साईं के चरणों में मिनट-मिनट गुलाबी गड्डियां और पल-पल सोने की बारिश

नए साल में मालामाल साईं. हैप्पी न्यू ईयर में साईं बाबा के घर छ्प्पड़-फाड़ धनवर्षा हुई. नए-नए नोटों का चढ़ावा और सोने-चांदी की बरसात. साईं के घर इतने धन बरसे कि गिनने वाले कम पड़ जाएं.

Advertisement
  • February 10, 2017 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नए साल में मालामाल साईं. हैप्पी न्यू ईयर में साईं बाबा के घर छ्प्पड़-फाड़ धनवर्षा हुई. नए-नए नोटों का चढ़ावा और सोने-चांदी की बरसात. साईं के घर इतने धन बरसे कि गिनने वाले कम पड़ जाएं. 
 
नए साल में साईं धाम में सेकेंड-सेकेंड सोने की बारिश हुई है. साईं के चरणों में मिनट-मिनट में गुलाबी गड्डियां चढ़ाई गई हैं. नए साल में साईं ने भी भक्तों को कई तोहफे दिए हैं. 
 
क्रिसमस से न्यू ईयर तक शिर्डी साईं बाबा के दर्शन के लिए उमड़ी श्रधालुओं की भीड़. भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ावा भी चढ़ाया. साईं धाम की कितनी हुई कमाई और क्या है मालामाल साईं का न्यू ईयर गिफ्ट ये जानने के लिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘सोना-सोना साईं!’ वीडियो में देखें पूरा शो.
 

Tags

Advertisement