नई दिल्ली : यूपी में चुनावी घमासान चरम पर है. पहले चरण के चुनाव में कुछ दिन ही बचे हैं, लिहाजा पार्टियां अपने-अपने तरीके से जनता को रिझा रही हैं. कहीं, बयानबाजी का दौर चल रहा है, तो कहीं अपने उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं.
लेकिन सवाल ये है कि जनता की सुनता कौन है. हमारी वोट यात्रा का मकसद ही है, नेताओं के वादे और जमीन पर किए गए काम की असलियत सामने रखना.
आज आपके सामने उस बुंदेलखण्ड की ग्राउंड रिपोर्ट रखी जा रही है, जो प्यास से तड़प रहा है. भूख से बिलख रहा है. क्या चाहता है झांसी? क्यों नाराज हैं वीरांगना की धरती के लोग? ये जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘वोट यात्रा’. वीडियो में देखें पूरा शो.