नई दिल्ली: हिमालय का हार्ट फेल सुनकर हैरान होंगे आप पर हकीकत जानेंगे तो आपकी यही हैरानी गंभीर चिंता में बदल जाएगी. आप सोच रहे होंगे कि क्या कभी हिमालय का हार्ट भी फेल हो सकता है. बिल्कुल हो सकता है क्योंकि हमारी आपकी तरह हिमालय भी इसी धरती पर खड़ा है.
बेशक उसकी जड़ें बहुत गहरी हैं, बुनियाद बहुत मजबूत है.पर जो रिपोर्ट हम दिखाने जा रहे हैं. उसके बाद आप भी समझ जाएंगे कि आने वाला खतरा कितना बड़ा और कितना ज्यासुना आपने. ये सिर्फ एक आशंका नहीं बल्कि चेतावनी है उस खतरे की.जो विनाश से कम नहीं. यानी अगर इस बार धरती हिली तो हिमालय पर भूचाल आ सकता है.
महा-भूकंप यानी ऐसा ज़लज़ला जो पलक झपकते सैकड़ों-हजारों लोगों की जान का संकट बन जाएगा. सोमवार को आए भूकंप के बाद कई भू-वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि हिमालयन ज़ोन में कभी भी ऐसा महाभूकंप आ सकता है. ये भूकंप कब आएगा कैसे आएगा. इसके बारे में ठीक-ठीक कोई नहीं बता सकता पर इतना तय है अगर ये भूकंप आया तो काफी बड़ी तबाही हो सकती है.
तबाही और बरबादी का ये मंजर याद ही होगा आपको भला कोई भूल भी कैसे सकता है. दो साल पहले जब हिमालय ने करवट बदली तो नेपाल से लेकर हिंदुस्तान तक हाहाकार मच गया था.सैकड़ों लोग मारे गए दर्जनों इमारतें जमींदोज हो गईं.हजारों लाखों लोग बेघर बेदर हो गए.
ये तस्वीरें दिखाने का मकसद आपको डराना तो कतई नहीं है. सिर्फ आगाह करना है आने वाले उस महासंकट से आपको वाकिफ करवाना है.जो हिमालय में हजारों फीट नीचे अंगारों की तरह सुलग रही है. खतरा इसलिए ज्यादा है क्योंकि कोई नहीं जानता कि जमीन चीरकर ये जलजला कब बाहर फूट पड़ेगा. बस इतना पता है कि ऐसा कभी भी किसी भी वक्त हो सकता है.