Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या कोई औलाद अपने ही घर को मां-बाप और प्रेमिका का कब्रिस्तान बना सकता है ?

क्या कोई औलाद अपने ही घर को मां-बाप और प्रेमिका का कब्रिस्तान बना सकता है ?

हिंदुस्तान का सबसे खौफनाक साइको किलर अब सलाखों के पीछे है. और उसकी दरिंदगी का सच दुनिया के सामने है. एक ऐसा साइको किलर जिसने पहले अपने मां-बाप की हत्या की और दोनों की लाश घर में ही दफना दी. फिर उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बेरहमी से मारा और उसकी लाश भी घर में ही एक चबूतरे में चुनवा दी. क्यों किया उसने ट्रिपल मर्ड़र और कैसे सामने आया उसका पाप सब बताएंगे आपको पर सबसे पहले आपको दिखाते हैं किलर का कंकाल घर.

Advertisement
  • February 5, 2017 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हिंदुस्तान का सबसे खौफनाक साइको किलर अब सलाखों के पीछे है. और उसकी दरिंदगी का सच दुनिया के सामने है. एक ऐसा साइको किलर जिसने पहले अपने मां-बाप की हत्या की और दोनों की लाश घर में ही दफना दी. फिर उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बेरहमी से मारा और उसकी लाश भी घर में ही एक चबूतरे में चुनवा दी. क्यों किया उसने ट्रिपल मर्ड़र और कैसे सामने आया उसका पाप सब बताएंगे आपको पर सबसे पहले आपको दिखाते हैं किलर का कंकाल घर.
 
क्या कोई बेटा अपने मां-बाप की हत्या कर उनकी लाश अपने ही घर में दफन कर सकता है ?अपनी माशूक को मौत के घाट उतारने वाले साइको किलर उदयन का ये खौफनाक सच जब दुनिया के सामने आया.. तो लोग दहशत से कांप उठे.. इस बेरहम बेटे की हैवानियत पर दंग रह गए.
 
इस हैवान साइको किलर के खौफनाक पाप के सबूत जिसे देखकर सिर्फ पुलिस ही नहीं पूरी दुनिया हैरान है. ये कंकाल किसी और के नहीं बल्कि साइको किलर उदयन के मां-बाप के अवशेष हैं. जिन्हें उसने सालों पहले मार कर अपने ही घर के आंगन में दफना दिया था.
 
इस वहशी बेटे की दरिंदगी की पूरी कहानी सुनेंगे तो आपकी रूह कांप जाएगी.इस साइको किलर की सनक की जितनी खौफनाक है उतना ही हैरान करने वाला है इसका शातिर प्लान. कल तक दुनिया को सिर्फ यही पता था कि उदयन ने 9 साल तक अपनी प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशन में रहने के बाद बेरहमी से उसकी हत्या की और फिर उसकी लाश को अपने ही घर में चबूतरे में चुनवा दिया.लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद उदयन का जो घिनौना चेहरा सामने आया.
 
उसने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश को दहला दिया है. दरअसल अपनी प्रेमिका आकांक्षा को मौत की नींद सुलाने वाला ये साइको किलर उदयन करीब छह साल पहले ही अपने मां-बाप को भी इसी तरह बेरहमी से मार चुका था.
 
इतना ही नहीं उसने अपने जुर्म पर परदा डालने के लिए मां-बाप की लाश को अपने घर के आंगन में इसी जगह दफना दिया था. सालों तक वो सबसे झूठ बोलता रहा कि उसके माता-पिता अमेरिका में रहते हैं.जबकि सच्चाई ये थी कि उसने साल 2011 में ही अपने माता-पिता दोनों की हत्या कर दी थी. 
 

Tags

Advertisement