40 फीट गहरी झील देखते ही देखते बन गई बर्फ

जिस तस्वीर को आप अपनी टेलीविजन स्क्रीन पर देख रहे हैं, वो एक झील की हैं, जो 40 फीट गहरी है. मतलब अगर इंसान इस झील में डूब जाए, तो उसे आसानी से नहीं खोजा जा सकता. लेकिन उस झील पर हजारों इंसानों ने एक साथ अनोखी रेस की. कोई स्केटिंग कर रहा है, कोई दौड़ रहा है तो कोई फिसल रहा है.

Advertisement
40 फीट गहरी झील देखते ही देखते बन गई बर्फ

Admin

  • February 4, 2017 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जिस तस्वीर को आप अपनी टेलीविजन स्क्रीन पर देख रहे हैं, वो एक झील की हैं, जो 40 फीट गहरी है. मतलब अगर इंसान इस झील में डूब जाए, तो उसे आसानी से नहीं खोजा जा सकता. लेकिन उस झील पर हजारों इंसानों ने एक साथ अनोखी रेस की. कोई स्केटिंग कर रहा है, कोई दौड़ रहा है तो कोई फिसल रहा है.
 
आपको यकीन नहीं हो रहा होगा कि आखिर कैसे एक साथ इतने लोग किसी झील पर चल सकते हैं, और वो भी बिना किसी डर के. दरअसल ये झील अब बर्फ बन चुकी है. आप जिधर भी नजर डालेंगे, वहां पानी बिल्कुल भी नजर नहीं आएगा.
 
ये वही झील है, जो बर्फ बन गई है. और उस बर्फ से घिरा है पूरा का पूरा शहर. दायीं तरफ बर्फ बायीं तरफ बर्फ आगे बर्फ पीछे बर्फ, चारों तरफ बर्फ की पपड़ी सी जम गई है. शहर के चारों तरफ बर्फ की परत बिछी देख हजारों लोग इस पल का लुत्फ उठाने पहुंच गए.
 
जिस गहरी झील में एकबार उतरने से पहले लोग सौ बार सोचते हैं, उस पर कई लोगों ने मस्ती की. लेकिन इस झील में भी पानी नहीं, सिर्फ बर्फ ही बर्फ. देखिए, कैसे बर्फ का ढेला सा आगे की तरफ बढ़ता चला आ रहा है. 
 

Tags

Advertisement