बजट एक्सप्रेस: जनता को आम बजट और रेल बजट से क्या है उम्मीदें ?
92 साल बाद हिंदुस्तान एक साथ दो बजट देखेगा. रेल बजट और आम बजट. एक फरवरी को आम बजट पेश होगा, इसी में रेलवे बजट भी शामिल होगा. यानी रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा. हिंदुस्तान को कैसी चाहिए रेल और जेटली के पिटारे से आम लोगों को क्या हैं उम्मीदें ?
January 28, 2017 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: 92 साल बाद हिंदुस्तान एक साथ दो बजट देखेगा. रेल बजट और आम बजट. एक फरवरी को आम बजट पेश होगा, इसी में रेलवे बजट भी शामिल होगा. यानी रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा. हिंदुस्तान को कैसी चाहिए रेल और जेटली के पिटारे से आम लोगों को क्या हैं उम्मीदें ?
इंडिया न्यूज़ ने इसकी शहर-शहर, ट्रेन-ट्रेन बड़ी पड़ताल की है. देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट बजट एक्सप्रेस.