Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वोट यात्रा: 5 राज्यों में जारी सियासी लड़ाई से जुड़ी दिलचस्प बातें

वोट यात्रा: 5 राज्यों में जारी सियासी लड़ाई से जुड़ी दिलचस्प बातें

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कुछ दिन बाकी हैं और सियासी लड़ाई दिलचस्प हो गई है. किसको सीएम की कुर्सी मिलेगी, ये जनता तय करेगी.और जनता किसे चुनना चाहती है, ये जानने के लिए इंडिया न्यूज़ की टीम यूपी-पंजाब के गांव-शहर से लोगों का मूड और उनके दिल का हाल टटोल रही है.

Advertisement
  • January 24, 2017 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कुछ दिन बाकी हैं और सियासी लड़ाई दिलचस्प हो गई है. किसको सीएम की कुर्सी मिलेगी, ये जनता तय करेगी.और जनता किसे चुनना चाहती है, ये जानने के लिए इंडिया न्यूज़ की टीम यूपी-पंजाब के गांव-शहर से लोगों का मूड और उनके दिल का हाल टटोल रही है.
 
यूपी के बलिया- गाजीपुर और पंजाब के होशियारपुर के लोग क्या सोचते हैं. पंजाब में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं जागो निकाल रही हैं. नाचते-गाते हुए महिलाएं लोगों को वोट डालने की अपील कर रही हैं. पंजाब में शादी के मौके पर महिलाएं “जागो” निकालती हैं.
 
जिसमें महिलाएं पूरे गांव में नाच-गाकर गीत गाती है, जिससे पूरे गांव को पता लग सकें कि इनके घर शादी है. पंजाब में सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिलाएं “जागो” निकाल रही हैं और इस “जागो” में पारंपरिक शादी के गीतों की जगह लोगों को वोट डालने की अपील करते हुए गीत गाकर जागरुक किया जा रहा है.
 
इस गांव में महिलाएं पूरे गांव के अंदर नाच-गाकर लोगों को ये बता रही हैं कि अपने वोट का इस्तेमाल जरुर करें और पैसे और शराब के लालच में अपना वोट किसी गलत उम्मीदवार को ना डालें. पंजाब में सोशल मीडिया पर ये वीडियो बेहद ही वायरल है और काफी पसंद किया जा रहा है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि वीडियो इलेक्शन कमिशन की तरफ से जारी किया गया है या फिर किसी और सामाजिक संगठन की तरफ से.
 

Tags

Advertisement