नई दिल्ली: तीन साल पहले इसी तरह एक विमान समंदर के ऊपर उड़ान भर रहा था. लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरी दुनिया को हक्का बक्का कर दिया. इंडिया न्यूज आज आपको उसी हादसे से जुड़े रहस्यों के बारे में बताने जा रहे हैं.
आज हम आपको इस विमान के कॉकपिट से जुड़े कुछ राज बताने जा रहे है. ताकि आपको ये बता सकूं कि जब कोई विमान समंदर के ऊपर इतनी ऊंचाई पर उड़ान भर रहा होता है तो उस समय अंदर के हालात कैसे होते हैं.और अचानक ऐसा क्या होता है कि कोई विमान देखते ही देखते गायब हो जाता है.
एयरपोर्ट से उड़ा विमान समंदर से करीब 35 हजार फीट ऊपर पहुंचकर कहां लापता हो गया ये सवाल तीन साल से दुनिया के लिए सबसे बड़ी पहेली बना हुआ है. न तो विमान में आग लगी न उसके समंदर में गिरने की कोई खबर मिली. विमान में कोई खराबी भी नहीं थी और मौसम भी साफ था तो फिर 115 मिनट की उड़ान के बाद एकाएक ऐसा क्या हो गया कि विमान का नामोनिशान मिट गया.
यही वो समय था जब मलेशिया का यात्री विमान अपनी मंजिल के लिए रवाना हुआ.लेकिन अगले 115 मिनट में ये विमान हमेशा के लिए दुनिया के नक्शे से लापता हो गया.विमान को 5 घंटे 45 मिनट की उड़ान तय करनी थी. 9 मार्च की सुबह 6:30 बजे बीजिंग में लैंड करना था. सवाल है कि उड़ान भरने के सिर्फ 1 घंटे पचपन मिनट बाद ऐसा क्या हुआ जिसने 239 लोगों की जिंदगी पर हमेशा के लिए लापता होने की मुहर लगा दी.