Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बचपन में नहीं बोल पाने वाले ऋतिक ने इस तरह तय किया अपना फिल्मी सफर

बचपन में नहीं बोल पाने वाले ऋतिक ने इस तरह तय किया अपना फिल्मी सफर

कम या ज्यादा लेकिन क​मी तो हर व्यक्ति में होती है. लेकिन, उस कमी से जो जीत जाए उसे दुनिया याद रखती है। ऐसी ही एक कहानी लेकर आ रही है ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म '​काबिल', जो 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
  • January 22, 2017 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कम या ज्यादा लेकिन क​मी तो हर व्यक्ति में होती है. लेकिन, उस कमी से जो जीत जाए उसे दुनिया याद रखती है। ऐसी ही एक कहानी लेकर आ रही है ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म ‘​काबिल’, जो 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
 
ऋतिक रोशन भी ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने जीवन में भी कुछ कमियों पर जीत हासिल कर ये मुकाम पाया है. उन्होंने सपने देखे हैं और उन्हें हासिल किया है. ऋतिक मानते हैं कि चुनौतियों से कभी हार नहीं माननी चाहिए. किसी चुनौती पर हुई जीत से मिली खुशी की कोई तुलना नहीं होती. 
 
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘जनता दरबार’ में ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म और जीवन के बारे में ऐसी ही कई खास बातें बताईं. उन्होंने अपने पिता की फिल्मों में अंग्रेजी के ‘के’ शब्द का राज भी बताया. ऋतिक रोशन से जुड़ी कई खास बातें जानने के लिए वीडियो में देखें पूरा शो. 
 

 

Tags

Advertisement