आप के बच्चों के पास है स्मार्ट फोन तो हो जाएं इस घटना से सावधान

आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में लोगों ने समय से होड़ लगा रखी है. सुख-सुविधाएं तो सारी हैं पर एक दूसरे के साथ बैठने उन सुविधाओं का उपभोग करने का समय किसी के पास नहीं है. ऐसी ही एक चीज है मोबाइल.

Advertisement
आप के बच्चों के पास है स्मार्ट फोन तो हो जाएं इस घटना से सावधान

Admin

  • January 17, 2017 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में लोगों ने समय से होड़ लगा रखी है. सुख-सुविधाएं तो सारी हैं पर एक दूसरे के साथ बैठने उन सुविधाओं का उपभोग करने का समय किसी के पास नहीं है.  ऐसी ही एक चीज है मोबाइल.
 
मोबाइल फोन जहां आज एक ऐसी जरुरत है जिससे आप चाह कर भी पीछा नहीं छुड़ा सकते वहीं मोबाइल की वजह से संबंधों में भी दरार आम बात हो गई है. आज के समय में लोग मोबाइल पर ज्यादा और सामने कम बात करते हैं.
 
घर में तीन लोग और तीनो एक-एक कोना पकड़े अपने मोबाइल में व्यस्त हैं. ये नजारा आम है. मोबाइल जितनी जरुरत उतना ही सुरक्षा पर खतरा भी. बच्चों के हाथ में मोबाइल होना आफत को दावत देने के बराबर है. हम अपने बच्चों के हाथ में स्मार्ट फोन देते हैं और फिर भूल जाते हैं कि वो आगे क्या करेंगे.
 
कहते हैं कि 21वीं सदी के बच्चों का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है. सोशल साइट के जमाने में वो वीडियो बनाते हैं और सोशल साइट पर डालते हैं फिर उसे बार-बार देखते हैं और शेयर भी करते हैं.
 
कुछ दिन पहले दिल्ली के पास गाजियाबाद में कुछ बच्चों ने किस तरह मौत का स्टंट किया था. दोस्तों ने इसे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल साइट पर शेयर भी कर दिया. आगे की पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement