नई दिल्ली: कड़ाके की ठंड से पूरे उत्तर भारत में कंपकपी है. माइनस के टॉर्चर से एक बार फिर हिंदुस्तान कांप उठा है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में सफेद आफत से करीब तीन करोड़ लोगों के हाथ-पांव सुन्न हो रहे हैं. इन तीनों राज्यों में घर फ्रिज में बदल गए हैं और जिंदगी जमती जा रही है.
हिमाचल, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी से ठंड का सितम चरम पर है. आसमान से लगातार होती बर्फ की बारिश से यहां हर तरफ बस सफेद ही सफेद दिख रहा है. मकान, दुकान, रास्ते, सबकुछ बर्फ से ढंक चुके हैं. दो से तीन फीट बर्फ से घिर चुके इन लोगों को ना तो पानी नसीब हो पा रहा है ना ही बिजली. प्रचंड ठंड से पहाड़ तक कांपने लगे है और ऐसा लग रहा है मानो जिंदगी जम गई है!
वीडियो में देखें पूरा शो-