जमा देने वाली ठंड देखी है कभी!

ठंड के मौसम में हम अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुनते हैं कि आज 'जमा देने वाली ठंड पड़ रही है'. लेकिन शायद ही इनमें से आधे लोग ये जानते होंगे कि हकीकत में जमा देने वाली ठंड कैसी होती है. जमा देने वाली ठंड को असलियत में जर्मनी के लोग फील कर रहे हैं.

Advertisement
जमा देने वाली ठंड देखी है कभी!

Admin

  • January 15, 2017 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ठंड के मौसम में हम अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुनते हैं कि आज ‘जमा देने वाली ठंड पड़ रही है’. लेकिन शायद ही इनमें से आधे लोग ये जानते होंगे कि हकीकत में जमा देने वाली ठंड कैसी होती है. जमा देने वाली ठंड को असलियत में जर्मनी के लोग फील कर रहे हैं. जर्मनी में इन दिनों इतनी ठंड पड़ रही है कि यहां बहने वाली डेन्यूब नदी पूरी तरह से जम चुकी है.
 
जर्मनी में ठंड का आलम ये है कि वहां एक लोमड़ी ठंड से जम गई. दरअसल जर्मनी के फ्रिडिनजेन इलाके में चार दिन पहले ये लोमड़ी डेन्यूब नदी पर बने एक छोटे से पुलिए को पार कर रही थी. तभी उसका पैर फिसल गया और लोमड़ी नदी में जा गिरी. नदी में गिरते ही लोमड़ी बर्फ में पूरी तरह जम गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. 
 
यही हाल अमेरिका का भी है. अमेरिका के कनेक्टीकट के जंगल में भेड़िया शिकार के लिए इस हिरण का पीछा कर रहा था. हिरण अपनी जान बचाने के लिए भेड़िए के आगे दौड़ रहा था. इसी दौरान हिरण पूरी तरह से जम चुके इस तालाब में आ गिरा और बर्फ में चिपक गया. 
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement