नई दिल्ली : अगर कोई अपनी करोड़ों की कार को सिर्फ इसलिए बीच सड़क पर छोड़ दे क्योंकि वो उससे बोर हो गया है, तो आप क्या कहेंगे. अगर कोई पहले तो दुनिया की सबसे महंगी कार खरीदे, फिर उसे
सोने की कार की बनवा दे और फिर सात समुंदर पार उसे सिर्फ इसलिए ले जाए क्योंकि वो किसी और गाड़ी में बैठना पसंद नहीं करता, तो आप क्या कहेंगे.
दुनिया भर में फिजूलखर्ची लगभग सभी करते हैं, लेकिन जब यही फिजूलखर्ची दुनिया के सबसे अमीर लोग करते हैं तो देखने वाले दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि
दुबई में हर साल करीब 3 हजार लग्जरी गाड़ियां लावारिस मिलती हैं.
अगर सोने की कार के बारे में सुनकर आप हैरान हैं तो सोचिये उन सनकी लोगों के बारे में जो लाखों हीरे जड़ी कार रखते हैं. जी हां, ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो हीरों से जड़ी कार को शहर-शहर लेकर निकलते हैं. इनकी कार का एक-एक हिस्सा हीरों से जड़ा होता है, जिनकी कीमत सुनकर आप हैरत में पड़ जायेंगे.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए इंडिया न्यूज़ का खास कार्यक्रम सनक.