नई दिल्ली: हमारे देश में एक कहावत बहुत मशहूर है, पूत के पांव पालने में दिखना. 14 साल का हर्षवर्धन वैसा ही लड़का है. अहमदाबाद में हुए गुजरात ग्लोबल समिट में हर्षवर्धन के साथ गुजरात सरकार ने 5 करोड़ की डील की है. हर्षवर्धन ने एक ड्रोन डिजाइन किया है जो युद्ध के मैदानों में छुपाए गए लैंडमाइन्स को ना सिर्फ डिटेक्ट करेगा बल्कि डिफ्यूज भी कर देगा.
10वीं में पढ़ने वाले हर्षवर्धन के दोस्त जहां अपने बोर्ड एक्जाम को लेकर चिंतित हैं तो हर्षवर्धन अपना बिजनेस खोलने के लिए प्लानिंग में लगे हैं. हर्षवर्धन को ड्रोन का आइडिया TV देखते हुए आया था. 2016 से उन्होंने ड्रोन बनाना शुरु कर दिया था.
ड्रोन के तीन मॉडल बनाने में उन्हें कुल 5 लाख का खर्चा आया. इसमें से दो लाख रुपए खुद हर्षवर्धन के पिता ने दिए और तीसरे प्रोटोटाइप के लिए गुजरात सरकार ने 3 लाख की फंडिग की.
वी़डियो में देखें पूरा शो-