Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ठंड से ठिठुर रहा है देश, पहाड़ों पर बर्फबारी से 3 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित

ठंड से ठिठुर रहा है देश, पहाड़ों पर बर्फबारी से 3 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित

आज लोहड़ी है. कहते हैं कि लोहड़ी तक कड़ाके की ठंड और मकर संक्राति से सर्दी का सितम कम होने लगता है. लेकिन अभी हालात ये है कि हिंदुस्तान में करोड़ों लोग रिकॉर्ड तोड़ ठंड से सिहर रहे हैं.

Advertisement
  • January 13, 2017 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज लोहड़ी है. कहते हैं कि लोहड़ी तक कड़ाके की ठंड और मकर संक्राति से सर्दी का सितम कम होने लगता है. लेकिन अभी हालात ये है कि हिंदुस्तान में करोड़ों लोग रिकॉर्ड तोड़ ठंड से सिहर रहे हैं. करीब 3 करोड़ की आबादी पहाड़ों पर बर्फ में कैद है. आलम ये है कि इन दिनों हिंदुस्तान, ठंडे यूरोप से भी ज्यादा ठंडा हो गया है. 
 
देश के तीन राज्यों के 3 करोड़ लोग ठंड में जम रहे हैं. पहाड़ों पर बर्फ गिरने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इतनी बर्फ गिरी है कि घर का पानी तक जम चुका है. घरों के बाहर 5 फीट तक बर्फ का पहाड़ खड़ा हो गया है और बर्फबारी रुकने के बाद भी अभी पहाड़ों से बर्फ नहीं पिघली है. 
 
आसमान से सबसे ज्यादा आफत शिमला में बरसी है. भारी बर्फबारी से शिमला में ट्रांसफॉर्मर और जेनरेटर तक बर्फ से जम गए हैं. हफ्ता बीत गया है लेकिन अभी भी कई इलाके सूरज डूबते ही अंधेरे में डूब जाते हैं. क्रिसमस पर शिमला में बर्फबारी शुरु हुई लोगों में खुशी लहर थी और लोग पहुंच गए शिमला छुट्टियां मनाने के लिए. लेकिन रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी ने इनकी मस्ती में मुसीबत घोल दी है.
वीडियो में देखिए पूरा शो-

Tags

Advertisement