नई दिल्ली : लंदन से
ठंडी दिल्ली, स्विटजरलैंड से ठंडा
शिमला. जी हां,
हिंदुस्तान में ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली का पारा जमने के करीब पहुंच गया है. कब तक ठंड से बजते रहेंगे दिल्ली के दांत?
प्रचंड ठंड से हिंदुस्तान के पहाड़ कांप रहे हैं. बर्फबारी से पहाड़ सफेद हो गए हैं. पहाड़ों पर रास्ते कहां हैं, मकान कहां., दुकान कहां, कुछ भी साफ-साफ नहीं दिख रहा. एक ऐसी जगह भी है जहां ठंड ने 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
शिमला में बर्फबारी और ठंड से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. 133 पेड़ गिर गए हैं. ट्रांसफॉर्मर और बिजली की तारों पर बर्फ जमी है. पिछले 5 दिनों से शिमला में बिजली काट दी गई है. यहां तक कि सचिवालय में भी बिजली नहीं है. शहर में पानी की सप्लाई ठप है. ऐसे ही कई और जगहों पर ठंड का कहर जारी है.
इंडिया न्यूज के खास शो ‘जीरो डिग्री’ में देखिए दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों की सर्दी वाली रिपोर्ट. वीडियो में देखें पूरा शो.