नई दिल्ली: भारत के पास है एक ऐसा हथियार जो समंदर में आग लगा देगा, जो पानी के अंदर प्रलय ढा देगा, जो मराठा वीर शिवाजी की तलवार की तरह तेज और धारदार है. इतना ही नहीं वो शिवाजी के किले की तरह हिंदुस्तान का सबसे मजबूत ढाल बनेगा. जी हां भारत के पास है एक खंडेरी जो दुश्मन को खंड-खंड कर देगा. वो चीन और पाकिस्तान को खंडहर बना देगा.
ये खंडेरी और कुछ नहीं बल्कि एक न्यूक्लियर सबमरीन है यानी परमाणु ताकत से लैस पनडुब्बी. दो पल के लिए समंदर के बाहर निकलकर सांस लेने के बाद ये पनडुब्बी फिर समंदर की गहराई में चली जाती है. फिर एक बटन दबाते ही समंदर के सीने से निकलता है ये आग का गोला. यानी ऐसी मिसाइल जो कुछ ही सेकंड में दुश्मन को तबाह करने के लिए काफी है.
वीडियो में देखें पूरा शो-