Advertisement

‘ऑपरेशन नागपाश’ में फंसे चीन-पाकिस्तान

एक तरफ तो पाकिस्तान कश्मीर घाटी में लगातार आतंकियों की खेप भेज रहा है और दूसरी ओर वो चीन के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है. लेकिन पाकिस्तान के बाबर और तैमूर फुस्स हो जाएंगे और चीन के सारे मंसूबे मिट्टी में मिल जाएंगे. क्योंकि अब भारत के चक्रव्यूह में फंसकर पाकिस्तान पनाह मांगेगा और चीन अपने ही घर में घिर जाएगा.

Advertisement
  • January 11, 2017 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एक तरफ तो पाकिस्तान कश्मीर घाटी में लगातार आतंकियों की खेप भेज रहा है और दूसरी ओर वो चीन के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है. लेकिन पाकिस्तान के बाबर और तैमूर फुस्स हो जाएंगे और चीन के सारे मंसूबे मिट्टी में मिल जाएंगे. क्योंकि अब भारत के चक्रव्यूह में फंसकर पाकिस्तान पनाह मांगेगा और चीन अपने ही घर में घिर जाएगा. दिखाते हैं आपको देश के दुश्मनों के खिलाफ हिंदुस्तान का ऑपरेशन नागपाश.
 
एक तरफ चीन और दूसरी तरफ पाकिस्तान.दोनों के टारगेट पर अकेला हिंदुस्तान.. पर अब न तो चीन की चलेगी न पाकिस्तान की.क्योंकि भारत ने इन दोनों पापी पड़ोसियों के होश ठिकाने लगाने का पूरा बंदोबस्त कर लिया है. चीन और पाकिस्तान के दोहरे खतरे से निपटने के लिए भारत ने सरहद पर ऐसा चक्रव्यूह तैयार किया है.
 
जिसमें उलझकर ये दोनों देश त्राहिमाम कर उठेंगे खासकर चीन के लिए तो भारत ने ऐसी तैयारी कर रखी है कि उसके अपने ही पड़ोसी देश उसके लिए जी का जंजाल बन जाएंगे. कैसे बताएंगे आपको क्या है ये ऑपरेशन नागपाश और ये चीन और पाकिस्तान को अपने जाल में कैसे फंसाएगा.
 
जिसे लेकर पाकिस्तान ने इतनी कूद-फांद मचा रखी है.देखिए ये है पाकिस्तान के घमंड की सबसे बड़ी वजह.ये पाकिस्तान की लेटेस्ट मिसाइल है.नाम है बाबर-3 ((टेक्स्ट)) सोमवार को पाकिस्तान ने पहली बार बाबर थ्री मिसाइल का परीक्षण किया. इस मिसाइल को अंडरवॉटर मोबाइल प्लेटफॉर्म से समंदर में फायर किया गया.
 
जहां से इसने करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर इस टार्गेट को हिट किया.रेडियो पाकिस्तान के हवाले से कहा गया है कि बाबर-3 मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह कामयाब रहा है. बाबर नाम से ही जाहिर है कि पाकिस्तान ने ये मिसाइल भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए बनाई गई है.

Tags

Advertisement